रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ : 'कुमुदिनी' अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'कुमुदिनी' का विशेष आयोजन।।||Lucknow : 'Kumudini' Special event of 'Kumudini' on International Women's Day.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
'कुमुदिनी' अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'कुमुदिनी' का विशेष आयोजन।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की तरफ से रविवार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी व मातृ शक्ति को समर्पित कवयित्रियों के कार्यक्रम 'कुमुदिनी' का आयोजन कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - डी 1 स्थित डॉ० राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के पूजन से हुई । पूजन के उपरान्त श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में मौजूद साहित्यकारों व नारी शक्ति का किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा आईएएस के संचालन डॉ० शोभा दीक्षित "भावना", डॉ० सीमा गुप्ता, डॉ० रश्मिशील, डॉ० रेनू वर्मा, सुश्री प्रीति त्रिपाठी, सुश्री वैष्णवी सिकरवार, सुश्री ज्योति उपाध्याय, डॉ० अंजना कुमार, सुश्री अर्चना प्रतापगढी व सुश्री शशि श्रेया ने काव्यपाठ के माध्यम से अपने सुर बिखेरे । आयोजन के अंत में श्रीमती इन्द्रासन सिंह इन्दु ने जहां कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया, वहीं संस्थान की महामंत्री डॉ० सीमा गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के अध्यक्ष डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा की देखरेख में संयोजक डॉ० शोभा दीक्षित 'भावना, श्रीमती पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव व श्रीमती इन्द्रासन सिंह 'इन्दु' की सराहना की । इस अवसर पर संस्थान के सदस्य डॉ० रविशंकर पाण्डेय, दिनेश चंद्र अवस्थी, उमेश आदित्य, सुशील श्रीवास्तव समेत साहित्य जगत से जुड़ी विभूतियों के साथ साथ समाज के विभिन्न विधाओं से जुड़े विभूतिगणों की मौजूदगी रही ।