लखनऊ :
महिंगवां पुलिस ने दो पेशावर चोरो किया गिरफ्तार चार मोटर साइकिलें बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना महिंगवां पुलिस टीम ने क्षेत्र गस्त व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की चार मोटर साईकिले एवं अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ भारी मात्रा मे घरेलू समान बरामद हुआ। गिरफ्तार शातिरो के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है। यह एक पेशावर चोर है । इनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भे दिया गया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक उ0नि0 अंसार अहमद मय हमराह पुलिस बल के रोकथाम जुर्म, देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में करीमनगर के पास कुर्सी रोड पर मौजूद थे कि दौराने चेकिंग दो संदिग्ध व्यक्ति जो मोटर साईकिल से कुम्हरावा की तरफ से आ रहे थे पुलिस बल को देखकर पीछे मुडकर भागने की कोशिश की पुलिस बल द्वारा एक बारगी दबिश देकर पकडकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. जीतू रावत पुत्र राजेन्द्र रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्रा० रोशना बाद थाना मडियाव लखनऊ हाल पता अनवारी यादव दूध डेयरी के पास थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 2. अमित रावत पुत्र रामजीवन उम्र 26 वर्ष नि0ग्रा0 सोनवा थाना महिगवाँ जनपद लखनऊ बताया। जिनके पास से 01 अदद मोटरसाइकिल 02 अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व रूपया 3400 नगद (चोरी के माल की बिक्री से प्राप्त) मौके पर बरामद हुआ व अभियुक्तगण की निशादेही पर 03 अदद मोटर साईकिल चोरी की, 01 बंडल ABC केबल, 15 पैकेट सिगरेट मूमेन्ट कम्पनी, 28 बट्टी बिहू कम्पनी का साबुन, 24 बट्टी लक्स कम्पनी का साबुन, 03 पैकेट राजधानी कम्पनी का गुटका, 03 पैकेट MJ मार्का जर्दा करीमनगर जंगल से बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमे मु0अ0सं0 28/2024 धारा 411 भादवि व मु0अ0स0 29/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 30/2024 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया ।
पकड़े दोनो एक पेशावर शातिर चोर है राह चलते वाहनो की चोरी करना तथा रात्रि मे दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी करना व अवैध तमंचा रखना इनकी खाशियत है। इनके विरुद्ध लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।