सोमवार, 18 मार्च 2024

लखनऊ :खड़ी कार के फास्ट ट्रैक से कट गए पैसे,थाने मे दर्ज कराई शिकायत।||Lucknow: Money cut from the fast track of a parked car, complaint lodged in the police station.||

शेयर करें:
लखनऊ :
खड़ी कार के फास्ट ट्रैक से कट गए पैसे,थाने मे दर्ज कराई शिकायत।।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के गीतापल्ली के हसनापुर में रहने वाली वाहन स्वामिनी के घर के बाहर खड़ी बेलोनो कार में लगे फास्ट टैग से किसी अन्य जिले के टोल प्लाजा पर पैसे कट जाने से घबराए पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी । पीड़ित से तहरीर लेकर स्थानीय पुलिस ने जांच का आश्वाशन देकर घर वापस भेज दिया । 
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र गीतापल्ली के हसनापुर में अपने परिवार संग रहने वाले प्रदीप कुमार द्विवेदी की माने तो उनकी बहू अंकिता द्विवेदी के नाम मारूति की बेलेनों कार है । रविवार घर के पुरुष अपने काम से बाहर गए हुए थे इसी बीच लगभग 3:10 बजे उनकी बहू के मोबाइल फोन पर घर के बाहर खड़ी कार के नंबर का नबाबगंज टोल प्लाजा से फास्ट ट्रैक द्वारा 90 रुपये टोल टैक्स कटने का संदेश आया । मोबाइल पर संदेश पढ़ अंकिता ने अपने ससुर प्रदीप कुमार द्विवेदी से फोन कर कार ले जाने की जानकारी मांगी तो ससुर प्रदीप ने कार न ले जाने की बात कही । ससुर की बात सुन कार चोरी होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए घर के बाहर जाकर देखा तो कार दरवाजे पर खड़ी मिली । वाहन स्वामी अंकिता के ससुर प्रदीप ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय कृष्णानगर पर पहुँच कर मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़ित का शिकायती पत्र लेकर पुलिस ने जांच की बात कह पीड़ित को वापस भेज दिया ।