लखनऊ :
सूदखोर ने रेस्टोरेंट संचालक को कार से कूचलने का प्रयास,पहुंचा हवालात।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर इलाके में दबंग सूदखोर ने पैसे के विवाद में रेस्टोरेंट संचालक को गाड़ी से कूचलने का प्रयास किया।घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है। ।
विस्तार:
कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानस नगर में अपने परिवार संग रहने वाले दीपक सक्सेना बरिगवां स्थित सतगुरु काम्पलेक्स में नॉनवेज रेस्टोरेंट चलाते हैं रेस्टोरेंट संचालक दीपक सक्सेना की माने तो उन्होंने आशियाना निवासी धीरज यादव से ब्याज पर एक लाख रूपये बतौर उधार लिया था । जिसमे 40 हजार रुपये वापस कर शेष 60 हजार रूपए जल्द वापस करने की बात कही तो दबंग धीरज यादव एक लाख रूपये और तत्काल वापस करने का दबाव बनाते हुए अपने साथी रानू को रेस्टोरेंट पर भेजकर होटल कर्मचारियों संग मारपीट व अभद्रता करते हुए रेस्टोरेंट पर ताला जड़ दिया । बुधवार दोपहर दबंग सूदखोर धीरज यादव अपनी फार्च्यूनर कार से साथियों संग दीपक के रेस्टोरेंट पर पहुंच कर अपनी गाड़ी दीपक पर चढ़ा कर जान से मारने का असफल प्रयास किया, जिससे दीपक घायल हो गए। किसी तरह मौके से भाग कर जान बचाया और थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए घटना बताई ।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित दीपक की तहरीर पर सूदखोर धीरज और उसके साथी रानू के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट समेत धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी धीरज को फार्चूनर गाड़ी सहित गुरुवार देर रात आशियाना के पॉवर हॉउस चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया ।