गुरुवार, 28 मार्च 2024

लखनऊ : आशियाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को कराया सुरक्षा का अहसास।||Lucknow : The police conducted a flag march in the Ashiana area to give the general public a sense of security.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आशियाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को कराया सुरक्षा का अहसास।।
दो टूक: पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सहायक पुलिस आयुक्त कैंट द्वारा मय पीएसी एवं पुलिस बल के साथ थाना आशियाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया।
विस्तार:
राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में सहायक है पुलिस आयुक्त कैंट पंकज सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के मंसा अनुसार आगामी लोग सभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार शाम संवेदनशील इलाकों मे फ्लैग मार्च कर आम जनमानस मे सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए शांति ब्यवस्था बनाज रखने की अपील की है।
इस दौरान थाना आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह एवं सभी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एवं थाने की पुलिस बल तथा पीएसी की फोर्स मौजूद रही।
इस मौके पर पुलिस ने चुनाव में संवेदनशील बूथों को ध्यान में रखते हुए उस क्षेत्र में विशेष तौर पर फ्लैग मार्च किया और आम जनमानस को सुरक्षा तथा शांति के वातावरण के प्रति पुलिस की सजगता का विश्वास दिलाया। इस दौरान पुलिस द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों मे पैदल गस्त की गई है।