गुरुवार, 28 मार्च 2024

लखनऊ : पत्नी हत्यारोपी पति को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।||Lucknow : The police team arrested the husband accused of murdering his wife.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पत्नी हत्यारोपी पति को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
दो टूक: लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र चंदावल मे पत्नी की पीट पीटकर मौत के घाट उतारने वाले हत्या आरोपी पति को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेलभेज दिया।
विस्तार:
बिजनौर इस्पेक्टर अरविन्द कुमार राणा ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र चन्द्रावल के सादुल्ला खेड़ा में हुई घटना के मामले मे पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर दर्ज मुकदमे पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी पति सुरेश कुमार निवासी-ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल थाना बिजनौर लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
■ बताते चले कि- थाना बिजनौर क्षेत्र चन्द्रावल के मजरा सादुल्ला खेड़ा गॉव मे रहने वाले सुरेश कुमार ने 25 मार्च की रात शराब के नशे मे अपनी पत्नी चन्द्रावती से झगड़ा कर मारपीटा और इस दौरान बच्चों को दूसरे कमरे बंद कर दिया था। सुबह जब उठा देखा पत्नी मर चुकी थी तो घर छोड़कर भाग गया था। जानकारी पाकर मृतका के भाई पवन कुमार बहन के घर पहुचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मृतका चन्द्रावती के भाई पवन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति सुरेश की तलाक मे जुट गई थी। जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।