गुरुवार, 28 मार्च 2024

लखनऊ : दो मोबाइल लुटेरों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौपा||Lucknow : The public caught two mobile robbers and handed them over to the police.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दो मोबाइल लुटेरों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौपा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में मोबाइल छीनकर भाग रहे शातिर लुटेरों को पब्लिक ने घेर पकड़ लिया। मौके पर पहुची पुलिस को सौप दिया। पुलिस हिरासत मे  लेकर शातिर लुटेरों के पास से दो एंड्रायड मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त वाहन बरांमद करते हुए दो मोबाइल लूट की घटना का खुलासा किया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र कैंसर हास्पिटल के गेट के पास दो बाइक सवारो ने बीते बुधवार को आनन्द कुमार निवासी ग्रामअडगपुर पोस्ट धौरहरा थाना सतरिख बाराबंकी का मोबाइल छीनकर भागने लगे शोर मचाने पर मौजूद पब्लिक ने घेराबन्दी कर बाइक सवार लुटेरों को पकड़ लिया। इसी दौरान गस्त करते हुए मौके पर पुलिस पहुच गई। जिसे सौप दिया। पुलिस ने हिरासत मे लेकर शातिर मोबाइल लुटेरों से पूछताछ की तो स्थानीय थाना क्षेत्र की एक और मोबाइल लूट की घटना का खुलासा हुआ। गिरफ्तार शातिर मोबाइल लुटेरे का नाम 
रवि और चन्द्र प्रकाश जो सेमरा पीतपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ के रहने वाले है। इनके पास से लूट का मोबाइल और UP32LK6682 हीरो स्पलैण्डर प्लस बाइक बरामद हुआ है
पीडित आनंद कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार शातिरो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।