लखनऊ :
गन प्वाइंट पर अधिवक्ता से लूट,बदमाशों ने पीटाई कर छीना कैश बैग।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट इलाके मे बेखौफ बाईख सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर अधिवक्ता को रोककर मार पीट के कैश बैग छीन कर फरार हो गए। वकील घर से साईट पर लेबरो का पैसा देने जा रहे थे रास्ते मे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार वास्तु खण्ड गोमती नगर लखनऊ का निवासी अधिवक्ता सूरज सिंह एक जे0जे0 ऐशोसपेट में पार्टनर है।
अधिवक्ता की माने तो बीते गुरुवार को अपने घर से माधव ग्रीन सिटी लोलाई मे लेबरो को पेमेंट देने व छत की ढलाई कराने गया था वहां काम के दौरान छत ढ़ालने से पहले पूजा की समान और मिठाई लेने के लिए अमेठी यूनिवर्सिटी के पास जा रहे कि रास्ते में दो मोटर साईकिल से चार अज्ञात लोगो द्वारा असलाह दिखाते हुए रोक लिया और विरोध करने पर वो लोग गाली देते हुए मारपीटकर कैश वैग छीन कर भाग गए जिसमे 1,10,000 /- नगद रुपये रखे हुए थे। खुद को संभालते हुए डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके पर.आयी पुलिस ने राम मनोहर लोहिया हस्पीटल पहुचा।इलाज के दौरान डक्टरो के द्वारा हथ में फ्रेक्चर व शरीर मे गंभीर चोटो की पुष्टी की गयी।
चिनहट इस्पेक्टर ने बताया घायल अधिवक्ता सूरज की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम घटना की जांच पड़ताल मे लगी हुए है।