रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ :ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की आमसभा मे शैलेंद्र दूबे लगातार तीसरी बार बने निर्विरोध चेयरमैन।||Lucknow : Shailendra Dubey became unopposed chairman for the third consecutive time in the general meeting of All India Power Engineers Federation.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की आमसभा मे शैलेंद्र दूबे लगातार तीसरी बार बने निर्विरोध चेयरमैन।
दो टूक : ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की चेन्नई में हुई आमसभा में देश भर से आए बिजली अभियंताओं ने लगातार तीसरी बार शैलेन्द्र दूबे को जहां अपने चेयरमैन के रूप में चुना, वहीं तेलंगाना प्रान्त के पी रत्नाकर राव को सेक्रेटरी जनरल के पद पर निर्वाचित किया गया । चेन्नई में आयोजित हुई आम सभा में केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, ओडिशा, मेघालय व उत्तर प्रदेश के बिजली अभियंता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए ।