लखनऊ :
उत्कृष्ट कार्यो के लिए TSI सहित सिपाहियों को किया गया सम्मानित ।
दो टूक: भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने पीजीआई रायबरेली रोड स्थित यातायात पुलिस बूथ पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक विजय कुमार मिश्रा,आरक्षी किशन वीर सिंह,राम गोपाल को उत्कृष्ट कार्य करने पर शनिवार को सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे बी सिंह ने बताया कि धूप बारिश, ठंड मे कठिन परिश्रम कर के लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराने वाली ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का सम्मान कर उत्साह वर्धन किया जाता है।
इसी के क्रम पीजीआई गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए संस्था ने प्रशस्ति पत्र सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
वही यातायात पुलिस कर्मियों ने संस्था को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
◆ बताते चले दिनाँक 27/3/2024 को एसजी पीजीआई हॉस्पिटल एक महिला अपने पिता का कैंसर के इलाज के लिए ऑटो से आयी थी महिला का गलती से पर्स ऑटो में ही छूट गया जिससे व बेहद परेशान हो गयी ,इसके बाद महिला ने अपनी समस्या ट्रैफिक पुलिस को बताया ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने अपने सिपाहियों के साथ मिल कर आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे की मदद से पताकर ऑटो मालिक का नम्बर निकाल कर ऑटो चालक का मोबाइल नम्बर लिया और उससे सम्पर्क करके महिला का पर्स ईमानदारी से उस महिला को लौटाया गया जिसकी खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी और तमाम पत्रकारों ,अधिवक्ताओं,
समाजसेवियों सहित पुलिस के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य करने वाले यातायात पुलिस की प्रशंसा की सराहना की थी।।