शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ :स्पा सेंटर संचालक ने ग्राहक से मारपीट कर छीने रूपए मामला पहुचा थाने।।Lucknow: Spa center operator beat up customer for body massage and snatched money from him, matter reached police station.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
स्पा सेंटर संचालक ने ग्राहक से मारपीट कर छीने रूपए मामला पहुचा थाने।।
दो टूक:राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के पॉवर हॉउस चौराहे पर संचालित स्पा सेंटर में शनिवार सुबह बहराइच जनपद से मसाज कराने आए युवक संग स्पा सेंटर संचालक ने अभद्रता कर मारपीट कर हजारों की नगदी छीन ली । जान बचा कर स्पा सेंटर से भागे युवक ने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को स्थानीय थाने ले जाकर दोनो पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
मिली सूचना के अनुसार मूलरूप से जनपद बहराइच के दौलतपुर निवासी प्रदीप की माने तो वह अपने पैतृक गांव से पूना जाने के लिए निकला और शनिवार सुबह लखनऊ पहुंचा । एक ऑटो चालक के बहकावे में आकर आशियाना के पॉवर हॉउस चौराहे के निकट स्थित स्पा सेंटर पहुँच गया, जहां स्पा सेंटर संचालक राहुल ने सर्विस के नाम पर युवक से एक हजार रूपये की मांग की गई लेकिन वह पांच सौ रूपये ही देने को तैयार था । युवक की बात सुन स्पा संचालक राहुल अभद्रता करने लगा । युवक के विरोध पर स्पा संचालक राहुल मारपीट पर आमादा होकर पांच हजार रूपए छीन लिए । किसी तरह स्पा सेंटर से जान बचा कर भागे पीड़ित युवक ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को आशियाना कोतवाली उठा लाई । जहां दोनो पक्षों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि सैलून में हुए विवाद में सैलून संचालक व ग्राहक को थाने पर लाया गया है । फिलहाल पैसा छीनने का आरोप गलत है । मामले में जाँच के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी ।