रविवार, 31 मार्च 2024

लखनऊ : दो हजार का सम्मान निधि देकर बोरी से की दस किलो खाद की कटौती : विश्वनाथ पाल||Lucknow : Ten kilos of fertilizer deducted from the sack by giving honorarium of two thousand: Vishwanath Pal,||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दो हजार का सम्मान निधि देकर बोरी से की दस किलो खाद की कटौती : विश्वनाथ पाल।।
■ इण्डिया गठबंधन न एनडीए गठबंधन, बीएसपी अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के किला चौराहे पर स्थित बहुजन समाज पार्टी लखनऊ मंडल कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष बीएसपी द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया । इस मौके पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद विश्वनाथ पाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । सम्मेलन में बसपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को भारी भरकम माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष बसपा विश्वनाथ पाल ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेकर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ इण्डिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन । दोनो एक ही समान हैं इसलिए बहुजन समाज पार्टी किसी गठबंधन में शामिल न होकर अकेले दम पर चुनाव लड़ कर वर्ष 2007 की तर्ज पर बसपा एक बार फिर बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर विरोधियों के सामने आएगी । उन्होंने कहा कि बसपा ने बैकलॉक भर्ती को साकार करते हुए लाखो बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां दी थी लेकिन वर्ष 2012 में सत्ता पर काबिज होते ही समाजवादी पार्टी ने बैकलॉक व्यवस्था को समाप्त कर दिया । डबल इंजन की सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं रहा । सरकारी विभागों का निजीकरण कर आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है । किसानों के साथ बहुत बड़ा छल हो रहा हैं, उन्हे दो हजार रूपये का सम्मान निधि देकर 50 किलो के खाद की बोरी को 40 किलो में समेट कर प्रति बोरी दस किलो खाद गायब कर दी गई । बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व विकास का कार्य कर सकती है, इसलिए बसपा पर भरोसा कर अडिग रहे और अन्य दलों के छलावे में न आये । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने 34वीं लोकसभा सीट के लिए राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की । सम्मेलन के अंत में जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गौतम ने आयोजन में मौजूद बीएसपी कार्यकर्ताओं समेत पार्टी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की ।