लखनऊ :
महिला जेल कर्मी के घर हुई लाखों की चोरी,सारा समान बटोर ले गए चोर, छुट्टी पर घर आने पर हुई जानकारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र पंचमखेड़ा चरण भट्ठा रोड पर रहने वाली सुल्तानपुर जिला कारागार की उप कारागार पालक के बंद घर को चोरो ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात,घर का सारा सामान,कपड़े,बर्तन,तक चुरा ले गए।। महिला अधिकारी को वापस घर लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। पीड़िता ने पीजीआई थाने मे पुलिस को तहरीर देते हुए चोरी की सूचना दी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे अज्ञात चोरो की तलाश में जुटी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार रीता श्रीवास्तव, सुल्तानपुर जिला कारागार में उप कारपालक के पद पर तैनात हैं। रीता श्रीवास्तव ने बताया कि इनका मकान पंचम खेड़ा,चरण भट्ठा रोड ,कोतवाली क्षेत्र पीजीआई,लखनऊ में है। छुट्टी मिलने पर अपने आवास पर आती हैं।घर में ताला बंद रहता है। बीते शनिवार की शाम
ड्यूटी से लौटने पर देखा तो घर के सारे ताले टूटे हुये थे। घर में लगी हुई टीबी,घर के सारे बर्तन,करीब 20 कीमती साड़ियां,इनवर्टनर, बैटरा, 2 सोने की अंगूठी, 8 नल, अन्य फिटिंग,1मिक्सी, वाशिंग मशीन, 6 चद्दर, सारे बेड के गद्दे, कोई भी ऐसा सामान शुद्ध बचा नही है, यहां तक की गैस का वर्नर भी चोर चुरा ले गये है।
कालोनी के लोगों का कहना था कि पुलिस स्टेशन पास होने के बाद भी पुलिस गस्त नहीं करती जिससे बेखौफ अराजक तत्व घूमते है और मौका पाकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। इसकी फायदा उठाकर चोरों ने पूरा घर खाली कर दिया,लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घनी आबादी वाले इलाके मे चोरी जैसी घटना होना विचार का विषय है फिलहाल पुलिस ने तहरीर के अनुसार रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही कर रही है।