लखनऊ :
रेलवे कालोनी मे बंद घर से चोरो ने उड़ाया लाखों के जेवरात।।
दो टूक: लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र आरडीएसओ रेलवे कालोनी में रहने वाले रेल कर्मी के बंद मकान को निशाना बना कर बेखौफ चोरो ने दिन दहाड़े हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए । घर लौटे रेल कर्मी ने मामले की जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम समेत स्थानीय थाने में लिखत शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हैं ।
विस्तार :
थाना मानक नगर क्षेत्र के आरडीएसओ कॉलोनी स्थित मकान संख्या बी - 91/8 में अपने परिवार संग रहने वाले रेल कर्मी मनीष कुमार यादव पुत्र स्व० लक्ष्मी नारायण यादव की माने तो बीते 7 मार्च को वह अपने आवास में ताला बंद कर सुबह 10 बजे अपने परिवार संग कही गए हुए थे । दोपहर लगभग 1 बजे लौट कर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था । चोर ने उनके आवास में घुस कर सोने ले आभूषण समेत 45 सौ रुपये की नगदी चोरी कर फरार हो गए । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी । पीड़ित की तहरीर पर चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है ।