शनिवार, 16 मार्च 2024

लखनऊ :चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी की चोरी।||Lucknow : Thieves broke the lock of the house and stole jewelery and cash worth lakhs of rupees.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र गोल्ड सिटी पंडित खेड़ा में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना के वक्त परिवार वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव गया था।वापस लौट कर आने पर घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी।
विस्तार
प्राप्त सूचना के मुताबिक शैलेन्द्र सिंह गोल्ड सिटी,पंडित खेड़ा कृष्णा नगर लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं। शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि,वह पूरे परिवार के साथ बीती 15 फरवरी को पैतृक गाँव कल्यानपुर पोस्ट सुमेरपुर जिला उन्नाव गया हुआ था। पंडित खेड़ा में अपना घर छोड़ने से पहले मेन गेट और घर के प्रवेश द्वार को सही प्रकार से बंद किया था।
 बीते शुक्रवार को शाम करीब साढ़े चार बाजे  लखनऊ घर पहुंचा तो घर के प्रवेश द्वार का ताला जमीन पर टूटा हुआ पड़ा था और घर के प्रत्येक कमरें और बाक्स और अलमारी का समान जमीन पर बिखरा हुआ पड़ा था शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक करीब 4 से 5लाख के जेवरात और कीमती सामान चोरी हुआ है।
वही थाना कृष्णा नगर पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरुद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
पलक झपकते सड़क दुर्घटना से स्कूटी हुई चोरी।
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र एलडीए कालोनी सेक्टर डी निवासी शेर बहादुर सिंह ने बताया कि अपनी एक्टिवा स्कूटी UP32GT7523 से बीते 9 मार्च की रात लगभग दस बजे समान लेने के लिए घर से जाते समय रास्ते में गंगा चिल्ड्रेन हास्पिटल के सामने एक एक्सीडेन्ट हो गया था भीड़ जुटी थी जिसे देखने के लिये रुक गया और स्कूटी सड़क किनारे लगाकर हम भी घायल को देखने चले गए। इतनी ही देर मे कोई स्कूटी लेकर चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद मेरी गाडी अभी तक नही मिली है सोच रहा था कोई भूल बस ले गया होगा वापस कर देगा। लेकिन स्कूटी चोरी हो गई है।
पुलिस ने शेर बहादुर सिंह की तहरीर पर 6 दिन बाद अज्ञात स्कूटी चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तलाश कर रही है।।