लखनऊ :
शीतला माता मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी ले उड़े चोर,सीसीटीवी मे हुए कैद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र बिजनौर कस्बे में बीते गुरुवार की रात मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखी दान पेटी चोर चोरी कर उठा ले गए शुक्रवार सुबह पूजा करने पुजारी मंदिर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पहुची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार:
लखनऊ के कस्बा बिजनौर क्षेत्र सरोजनीनगर राजिस्ट्री (निबंधक )कार्यालय से करीब 200 मीटर दूर शीतला माता मंदिर का मन्दिर है मन्दिर के पुजारी मुकेश प्रतिदिन के तरह सुबह शाम पूजा करते है संध्या पूजा के बाद ताला बंद कर घर चले जाते है।पुजारी शुक्रवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो दान पात्र गायब मिला। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक सीसीटीवी फुटेज मे दिखाई दिया जो मंदिर परिसर में काफी देर तक इधर-उधर टहलने के साथ ही मंदिर का ताला तोड़ते साफ नजर आया।
थाना बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की लगभग पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
■.पैसा वापस मांगने पर दी धमकी एयर टिकट बुक कराने के नाम लिए थे रुपये।
लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र के ओमेक्स सिटी निवासी देवाशीष त्रिपाठी ने थाना बिजनौर मे तहरीर देते हुए अंसल सिटी निवासी विशाल कुमार और विकास कुमार के खिलाफ एयर टिकट बुकिंग के नाम पर रुपए लेने के बाद भी टिकट न कराने और रुपए मांगने पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
देवाशीष का आरोप है कि बिगत 7 नवंबर 2023 को विशाल कुमार ने एयर टिकट बुकिंग के लिए उससे रुपये माँगे। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न तिथियों में उससे 35 हजार रुपये ऑनलाइन लिए थे। साथ ही आरोपी ने देवाशीष के ऑफिस पहुंचकर 35 हजार रुपये नगद लिए और कहा समय से रुपये विपस कर देगें। समय बीतने पर रुपए मांगने पर आनाकानी की और टिकट भी नहीं दी। इस प्रकार कई महीने बीत गए। देवाशीष का कहना है कि अब रुपए मांगने पर आरोपी उसे धमकी देता है। पीड़ित ने आरोपी के ऊपर कई अन्य लोगों से भी रुपए लेकर ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।