शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ : चोरो ने बंद घरों का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात व नगदी की चोरी।।||Lucknow : Thieves broke the locks of closed houses and stole gold and silver jewellery and cash worth lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरो ने बंद घरों का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात व नगदी की चोरी।।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर इलाके मे बेखौफ चोरो ने बंद घरो को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात व नगदी चुरी कर चुरा ले गए। इस दौरान परिजन घर से बाहर गए हुए थे। लौटकर आने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई तो डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पीडिता समेत पुलिस भी सीमा विवाद उल्लझी रही अधिकारियों के हस्तक्षेप से बिजनौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार मूलत: जनपद बलरामपुर की रहने वाली खतीजा खातून लखनऊ
 थाना बिजनौर क्षेत्र गढ़ीकनौरा में मकान बनाकर रहती है। मकान बंद कर कई दिनों के लिए बाहर गई हुई थी लखनऊ लौटकर आने पर घर में चोरी की जानकारी हुई। जिसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी।
पीडिता के मुताबिक चोरों सारे जेवरात व घर मे इमेरजेंसी के लिए रखे नगदी व अन्य चोरी कर ले गए है। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर थाने मे तहरीर देने की बात कहकर चली गई।पीडिता को का मकान किस थाना क्षेत्र मे आता है उसे जानकारी नही थी वह भटकती रही। जानकारी होने पर थाना बिजनौर मे तहरीर देकर
प्राथमिकी दर्ज कराई। बिजनौर पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य आधारों पर चोरों की तलाश में जुटी है
■ सीआरपीएफ जवान के घर लाखों की चोरी।
सुधा पत्नी रविवार का थाना बिजनौर के एल्डिको शौर्य मे मकान है। इनके पति रविवार कुमार सीआरपीएफ मे नौकरी करते है जो बाहर तैनात है इस लिए कभी कभार घर आना जाना लगा रहता है। सुधा की माने 31 दिसम्बर 2023 को मकान मे ताला लगाकर पति के पास गई हुई थी 26 मार्च को लखनऊ बिजनौर घर पर आयी तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था सारा सामान बिखरा हुआ था सोने चाँदी का कीमती सामान चोर चोरी कर ले गए। था। जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर आयी और जांच पड़ताल कर चली गई। चोरो ने- सोने के झुमके, सोने की नेकलेस, सोने की चेन, सोने की 5 अंगूठी चांदी का कमरबन्द चाँदी की पायल, चाँदी की प्लेट, नारियल, सुपाड़ी माथे का टीका, सोने की नथ चुरा ले गए है।
पुलिस ने सुधा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।
सरोजनी नगर मे अधिवक्ता के प्लाट मे चोरी।।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र राजेन्द्र नगर 5 बैल फ्लावर अपार्टमेंट में रहने वाले अधिवक्ता रामराज सिंह चौहान का 
गौरी पूर्वी सरोजनीनगर मे प्लाट है जिसका अर्ध निर्माण हुआ है जहाँ अक्सर आते जाते रहते है।
 इनकी माने तो 29 मार्च को प्रातः जब प्लाट पर पहुंचे तो देखा कि प्लाट मे लगे समरसेबिल का मोटर व प्लास्टिक पाइप किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
अधिवक्ता ने जिसकी सूचना थाना सरोजनीनगर  पुलिस को लिखित मे दी। पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।