लखनऊ :
कृष्णा नगर क्षेत्र में चोरो ने बंद मकान पर बोला धावा उड़ाया लाखों का माल।
फोरेंसिक टीम ने मौके से एकत्र किए नमूने।
दो टूक : लखनऊ कृष्णा नगर के भोला खेड़ा कनौसी में बेख़ौफ़ चोरो ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखो के समान चोरी कर उठा ले गए। गांव से लखनऊ लौटे पीड़ित को घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर स्थानीय थाने में लिखित सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र करा कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल में जुटी है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर के कनौसी के भोला खेड़ा में अपनी पत्नी व दो बच्चों संग रहने वाले इवेंट कंपनी के संचालक रविंद्र वर्मा की माने तो बीते शनिवार को वह घर में ताला बंद कर अपने पूरे परिवार संग पैतृक निवास जनपद बस्ती गए हुए थे । सोमवार अपराह्न लगभग 3:30 बजे जब वह अपनी माँ संग भोला खेड़ा स्थित घर लौटे तो घर के मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ था । अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था । घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय कृष्णानगर में लिखित तहरीर दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य के तौर घर से चोरो के पदचिन्ह व फिंगर प्रिंट के नमूने एकत्र कर जाँच के लिए भेज दिया वहीँ पीड़ित की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है ।
◆ कृष्णा नगर इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित ने अभी तक चोरी हुए सामानो का विवरण पुलिस को नहीं दिया है घटना स्थल के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश की जा रहा है।