लखनऊ :
चोरो ने खिड़की की ग्रिल काटकर घर में की चोरी,होली मे गया हुआ परिवार गॉव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के विराजखण्ड गोमतीनगर मे बेखौफ चोरो ने बंद मकान मे चोरी कर सारा समान समेट ले गए। अचानक पहुचे मकान मालिक ने देखा कि मकान की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई।जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस के साथ अंदर गए तो देखा कमरे मे सारा समान बिखरा पड़ा था। जिसकी जानकारी किराएदार को भी दी।।
विस्तार:
गोमतीनगर के विवेक खण्ड निवासी
संजय निगम ने थाना चिनहट मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि मेरा एक मकान 4/80 विराजखण्ड गोमती नगर में है जिसमें किरायेदार रोहित सिंह अर्जुनपुर,लंभुआ सुल्तानपुर हैं। शनिवार सुबह अपने निजी कार्यवश दूसरे मकान विराजखण्ड आया तो देखा कि मेरे घर की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई है और सारा समान बिखरा पड़ा है। किराएदार रोहित सिंह होली पर अपने गांव गए थे। जिसकी सूचना पुलिस और किराएदार को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया। किराएदार के आने पर ही पता चलेगा कि क्या क्या सामान चोरी हुआ है।
थाना चिनहट पुलिस ने मकान मालिक संजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।