लखनऊ :
घर का लॉक तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों के जेवरात समेत नगदी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना BBD क्षेत्र गंगोत्री बिहार कालोनी गोमतीनगर मे एक घर का लॉक तोड़र चोरों ने घर मे घुसकर लाखों के जेवरात समेत नगदी चुरा ले गए। चोरी की जानकारी होने मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल मे जुट गई।
विस्तार :
प्राप्त सूचना के मुताबिक अविनाश दुबे गंगोत्री विहार फेज २ कॉलोनी, खरगापुर निकट लाल कोठी गोमती नगर लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है।
इनकी माने तो 8 मार्च को घर के मेन गेट समेत सभी दरवाजो में लॉक लगाकर परिवार के साथ अहमदाबाद गए हुए थे घर में कोई नहीं था
लौटकर आने पर देखा सभी ताले टूटे फर्स पर पड़े थे और घर के सामान को बिखेर हुए थे।घर में कोई नहीं था जिसका फायदा चोरो ने उठाकर घर मे रखे
चांदी के बर्तन, गहने, हाथ घडी, राऊटर, कैमरा, गाड़ी की चाभी आदि समान चोरी कर उठा ले गए।
थाना BBD पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने मे जुटे हुई है।