रविवार, 31 मार्च 2024

लखनऊ :रिटायर इंस्पेक्टर के घर से चोरो ने लाखों के जेवर व नकदी की चोरी,परिवार गया था गॉव।||Lucknow: Thieves stole lakhs of jewelery and cash from retired inspector's house, the family went to the village.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रिटायर इंस्पेक्टर के घर से चोरो ने लाखों के जेवर व नकदी की चोरी,परिवार गया था गॉव।।
दो टूक: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने रिटायर इस्पेक्टर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरों में रखी अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व 25 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। इस दौरान परिवार गॉव गया हुआ था लौटकर लखनऊ आने चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की वही मौके पर डांग स्कवायर्ड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमों ने भी जांच की। पुलिस अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में हाइवे किनारे बने मकान में रिटायर्ड इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह भदौरिया पत्नी कुंवारा व पत्रकार बेटे वरूण सिंह समेत परिवार के साथ रहते हैं। विजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई राजेश सिंह का निधन हो गया था। जिसके त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने के लिए 24 मार्च को परिवार समेत अमेठी जनपद में स्थित अपने पैतृक गांव चले गये थे। जिसका फायदा उठाते हुए बैखोफ चोरों ने उनके घर के पिछले दरवाजे का लाक तोड़कर अंदर घुसकर कमरों में रखी अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे 25 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व 25 हजार की नगदी समेत पुलिस विभाग में सेवा के दौरान मिले मिले मेडल भी उठा ले गए। पांच दिन बाद शुक्रवार की देर रात बेटा वरूण सिंह गांव से वापस आया और घर के अगले हिस्से में लगे दरवाजे का ताला खोलकर अंदर घुसा तो गेस्टरूम समेत सभी कमरों के अंदर अलमारी व बक्से खुले व सामान बिखरा पड़ा था। यह देख उसके होश उड़ गये। बेटे ने डायल 112 पर फोन पर पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना दी। शनिवार की सुबह एसीपी राधा रमण सिंह व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं डाग स्कवायर्ड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमों ने भी जांच किया।
बेटा वरूण से सूचना के बाद विजय कुमार सिंह भी अमेठी से सीधे मोहनलालगंज स्थित घर पहुंचे। वरूण ने बताया कि कई साल पहले भी चोरों ने उनके घर धावा बोलकर लाखों की नगदी व जेवरात पार कर दिया था, लेकिन पुलिस उस घटना के खुलासे में नाकाम रही।
एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिए दक्षिणी जोन की क्राइम व सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमों को लगाया गया हैं। जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा। प्राप्त तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गयी है।