शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ :मोबाइल नंबर अपडेट कराने का झांसा देकर उडा़ए हजारो रुपए।||Lucknow: Thousands of rupees were blown away on the pretext of updating the mobile number.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मोबाइल नंबर अपडेट कराने का झांसा देकर उडा़ए हजारो रुपए।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने,जियो का सिम कार्ड अपडेट कराने का झांसा देकर खाते से 38 हजार रूपए उड़ा लिया। साइबर ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने,बैंक, साइबर सेल,और थाने लिखित सूचना दी है 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रिका प्रसाद शुक्ल, पाठकपुरम पीजीआई रायबरेली रोड लखनऊ में रहते हैं।
इनके मुताबिक मोबाइल नंबर 06289199768 से एक संदेश प्राप्त हुआ, कि  आपके जियो सिम के डाकुमेंट का वेरिफिकेशन करवाना है। अन्यथा सिम बंद हो जायेगा ।  दिये गये मोबाइल नंबर 6207802361 पर सम्पर्क किया तो जियो आनलाइन कस्टमर केयर सर्विसेज की तरफ से काल रिसिव की गयी। और उनके द्वारा एक लिंक भेजा गया जिसमे 9.99/- मोबाइल बिल पे करने को कहा गया। इसी दौरान एसबीआई योनो इंट्रेस्ट बैंकिंग खोलकर (गलत तरीके से) 38000/- निकाल लिए गये। और फोन कट कर दिया गया।  दुबारा कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की, परन्तु कोई सम्पर्क नही हो सका।
पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।