रविवार, 31 मार्च 2024

लखनऊ :बिजनौर मे ट्रिपल मर्डर,एक घर से मॉ समेत दो मासूम के मिले शव मचा हड़कंप,।||Lucknow: Triple murder in Bijnor, dead bodies of two innocent including mother from a house created a stir,.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बिजनौर मे ट्रिपल मर्डर,एक घर से मॉ समेत दो मासूम के मिले शव मचा हड़कंप।
■ दुर्गंध आने पर हुई जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र के सर्वन नगर में रविवार को एक घर से तीन शव मिलने से इलाके मे हड़कंप मच गया। घर से दुर्गंध आने पर जानकारी हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुची पुलिस ने तीन शवो को कब्जे मे लेकर छानबीन शुरु कर दी। सूचना पर पुलिस महकमे के आलाधिकारी मौके पर पहुचे फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर सरवन नगर में अमृत लाल गौतम के मकान है।
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर में स्थित एक मकान के दूसरी मंजिल में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। 
मकान मालिक के लड़के ने बताया कि रविवार को मकान आया वहां कमरे से दुर्गंध आ रही थी दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो कुछ पता नही चला। फिर खिड़की का पर्दा हटाकर कमरे मे देखा तो होश उड़ गए जिसकी सूचना घर पर पिता को और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो देखा कि जमीन पर एक महिला और बोरी में एक बच्ची और बच्चे का शव पड़ा था । पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया हैं पुलिस सभी  बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। इसी मकान में दो सप्ताह पहले रमलगन रतनपुर बलरामपुर निवासी अपनी पत्नी ज्योति और एक बेटी पायल 6 वर्ष और बेटे आनंद साढ़े तीन साल के साथ रहने आया था। रविवार को मकान से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने अमृत लाल को सूचना दी,जिसके बाद वह मकान में पहुंचे और देखा कि कमरे में ताला लगा हुआ है और बदबू आ रही है जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन शवों  ज्योति 30 वर्ष उसकी बेटी पायल और बेटे आनंद के शव को कब्जे में ले लिया हैं। सूचना पाकर मौके पर  डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह, एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौजूद हैं। फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही हैं । इस मामले में पुलिस का कहना है कि पति ने गला दबाकर तीनों को मौत के घाट उतार दिया है मूलत:गोण्डा के रहने वाला बताया जा रहा है
अवैध संबंधों के शक में पति ने गला घोंट कर की हत्या।
डीसीपी साउथ ने बताया कि थाना बिजनौर के  सरवन नगर मे एक मकान मे तीन  शव मिला है। शव की शिनाख्त हुई है किराए पर रहने वाले मजदूर रामलखन की पत्नी और दोनो बच्चे है। रामलखन ने ही अवैध संबंधों के शक में बीते 29 मार्च की रात अपनी पत्नी और बच्चों का गला दवाकर हत्या कर दिया था। शव ठिकाने लगाने के फिराक मे था लेकिन कर नही. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।