शनिवार, 16 मार्च 2024

लखनऊ :सूदखोर से परेशान खुद गोली मार कर सुसाइड मामले आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow : Troubled by moneylender, accused in suicide case arrested by shooting himself.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सूदखोर से परेशान खुद गोली मार कर सुसाइड मामले आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र में रहने वाले एल्यूमीनियम कारोबारी हर्षित टंडन (46)सुसाइड मामले में पुलिस ने आरोपी पेशे वकील सुजीत शाह को पुलिस ने आत्म हत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले मे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक पेशे वकील सुजीत शाह और सूद पर रुपए बांटने वाले है मृतक हर्षित कारोबारी से 15 लाख रुपए के कर्ज पर हर महीने 9 लाख का ब्याज वसूलने का आरोप है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक आत्मा हत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले मे अधिवक्ता सुजीत कुमार शाह  निवासी बाराबंकी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे मे विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
कारोबारी  हर्षित टंडन खुद को गोली मारकर किया था सुसाइड।
बताते चले कि--- थाना बी०बी०डी० क्षेत्र बीबीडी ग्रीन सिटी लोटस इन्क्लेव मे रहने एल्यूमीनियम कारोबारी हर्षित टंडन ने खूदखोरों से परेशान होकर होकर हर्षित टंडन ने दिनांक 14 मार्च करीब 9.30 बजे अपने लाइसेन्सी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। उक्त मामले में 
मृतक हर्षित टंडन के पिता मदन मोहन टंडन थाने मे तहरीर देते हुए बताया था कि बारबंकी निवासी  सुजीत कुमार शाह से कुछ पैसा ले रखा था सुजित कुमार बेटे से पैसे का डिमाड लगातार किया जाता रहा व पैसे न मिलने पर उसका मकान भी अपने नाम पर लिखा लेना चाहता था जिससे परेशान था। उस दिन भी बेटे के मोबाइल किसी का फोन आया और कमता पर मिलने की बात कर रहा था हमे आशंका है वह काल सुजीत कुमार की ही थी। सुजीत हर महीने मोटी रकम की मांग करता था जिससे परेशान होकर बेटा हर्षित ने रात मे प्रथम तल कज बाथरूम मे खुद को गोली मार की सुसाइड कर लिया था।