शुक्रवार, 22 मार्च 2024

लखनऊ : बेकाबू कार ने साइकिल सवार गार्ड को मारी टक्कर हुई मौत।||Lucknow : An uncontrollable car hit a guard riding a bicycle and he died.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेकाबू कार ने साइकिल सवार गार्ड को मारी टक्कर हुई मौत।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम घर से ड्यूटी करने स्कूल जा रहे साइकिल सवार को किला चौराहे के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टक्कर मार कर फरार हो गई । कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना के औरंगाबाद खालसा बिजनौर रोड़ में रहने वाले 50 वर्षीय छोटे लाल की माने तो गुरुवार शाम लगभग 8 बजे वह अपनी साईकिल से डियूटी करने सेंट मैरी स्कूल जा रहे थे कि किला चौराहे से थोड़ा पहले नीले रंग की तेज रफ़्तार कार उनकी साईकिल में टक्कर मारते हुए भाग निकली । कार की टक्कर से गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर गए। राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना देकर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 मृतक के बेटे सुनील यादव ने बताया कि उसके पिता स्कूल में गार्ड की नौकरी करते थे परिवार में मृतक की पत्नी गीता व पांच बेटे और एक बेटी है । बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।