रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ: शारब की दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।||Lucknow: Vicious thieves who stole country liquor arrested, stolen goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ: शारब दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र मे अमेठी कस्बा मे स्थित देशी शराब ठेके में चोरी करने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने घटना के 24 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार शातिरो के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार :
डीसीपी साउथ जोन तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र कस्बा अमेठी मे स्थित देशी शराब ठेके में हुई चोरी का पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घण्टे के अंदर सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करते हुए चोरी का खुलासा किय है पकड़ गए युवकों का नाम व पता जनपद औरैया दिवियापुर निवासी दुर्गेश ऊर्फ योगेश जो फेरी का काम करता है। संदीप, नरेश ,धर्मेन्द गोसाईगंज लखनऊ के रहने वाले है। गिरफ्तार शातिरो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
थाना गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र गंगागंज सलेमपुर गांव सतीश कुमार अमेठी कस्बे मे देशी शारब ठेके मे सेल्समैन है 16 मार्च को थाने तहरीर देते हुए सूचना दी कि देशी शराब की दुकान मे चोरी हो गई है चोरों ने शराब की पेटी चुरा ले गए है। मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमे चोरो की तलाश के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर चारो को गिरफ्तार कर लिया गया। पहले दुकान की रेकी की उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकडे गए चोरो के निशानदेही पर अमेठी रिजार्ट के पास स्थित मिर्जा आम की बगिया से चोरी का माल बरामद किया गया है तथा चोरी किये माल को शत प्रतिशत बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।