शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ :महिला ने जेठ पर लगा छेड़छाड़ मारपीट का आरोप, जेठ समेत पति पर दर्ज कराई FIR||Lucknow: The woman accused the brother-in-law of molestation, filed an FIR against the husband including the brother-in-law.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला ने जेठ पर लगा छेड़छाड़ मारपीट का आरोप, जेठ समेत पति पर दर्ज कराई FIR।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके मे रहने वाली महिला ने थाने मे तहरीर देते हुए अपने पति और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
महिला का आरोप है कि नशे मे धुत जेठ ने छेडख़ानी करनी शुरु की विरोध करने पर मारने पीटने लगे। शोर मचाने पति ने भी अपने भाई के साथ मिलकर जान से मारने की कोशिश किया किसी तरह जान बचाकर थाने पहुचकर पुलिस को सूचना दी।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के वृन्दावन योजना मे रहने वाली महिला ने स्थानीय थाने में अपने पति अविनाश सिंह चौहान और जेठ अभिनव सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।
महिला का आरोप है कि  28 मार्च को जेठ अभिनव सिंह चौहान ने शराब पीकर छेड़खानी की विरोध करने पर मारने पीटने लगे शोर सुनकर पति अभिनाश ने छुड़ाने के बजाय अपने भाई का साथ दिया। दोनो की चंगुल से अपनी जान और अस्मिता बचाकर किसी तरह थाने पहुची।
पीडिता के मुताबिक 6 साल पहले अविनाश से शादी हुई थी। तब से दोनो भाई मांसिक और शारीरीक रुप से प्रताड़ित करते रहते है। मना करने पर हमारे समेत मायके वालो को गंदी गंदी गालियां देना इनका रोज का काम सा है। छोटी सी बच्ची उसके आए दिन मारपीटकर घर से निकालते है। लोक लज्जा की ठर से सब सहती रही लेकिन आज दोनो भाईयो ने अति कर दी और मर्यादा की सीमा पार कर दिया। हिम्मत करके किसी तरह थाने पहुची हूँ। फिलहाल पीजीआई पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर पति और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांचपड़ताल कर रही है।।