रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ :घर बैठे पैसा डबल करने का झांसा देकर निवेश के नाम पर महिला से लाखों रुपए की ठगी।||Lucknow : A woman was cheated of lakhs of rupees in the name of investment by pretending to double her money sitting at home.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर बैठे पैसा डबल करने का झांसा देकर निवेश के नाम पर महिला से लाखों रुपए की ठगी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से साइबर अपराधियों ने संपर्क कर गुगल रेटिंग में घर में रहकर काम करने का लालच दिया। उसके बदले वेतन दिया विश्वास जमाने के बाद धन निवेश करा कर लाभ का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए । ठगी का एहसास पीड़िता ने कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस  मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक अनीता शर्मा बरिगवां, कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहती हैं। उन्होंने बताया कि टेलीग्राम ऐप के द्वारा साइबर अपराधियों ने संपर्क किया, गूगल रेटिंग पर घर बैठे काम कर पैसा कमाने का लालच दिया।जिसके बदले 4500 रुपए दिए,विश्वास जमाने के बाद ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर,ज्यादा लाभ का झांसा देकर पैसा निवेश करने को कहा, धन कमाने के झांसे में आकर यूपीआइ  के माध्यम से  कुल राशि 1,75,900,ट्रांसफर कर दिया, जिसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, 644502010002971) और फेडरल बैंक खाता संख्या से (7770110036804) से  क्रमशः 108000 और 70900 भेजे गये है। 
ठगी का एहसास होने पर पीडिता अनीता शर्मा ने साइबर सेल समेत कृष्णा नगर थाने में  तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई।