लखनऊ :
गोमती नदी में कार सहित युवक गिरा,ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने से हादसा हुआ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना हजरतगंज क्षेत्र झूलेलाल पार्क के पास बीते शनिवार को कपड़ा व्यापारी का बेटा गोमती नदी के किनारे कार चलाने सीखते हुए अचानक बैक गियर लगाने कार गोमती नदी चली गई। राहगीरों ने शोर मचाया तो मल्लाहओं नदी मे कूद युवक की बचाई जान बचाई। बैक करते समय कंट्रोल खो जाने से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने से हादसा हो गया।सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पहुची क्रेन मंगाकर कार को नदी से बाहर निकाला गया।
विस्तार:
हजरतगंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि लाजपत नगर निवासी कारोबारी विवेक रस्तोगी का बेटा तन्मय (19) कार सीख रहा था शनिवार शाम को करीब साढ़े चार बजे झूलेलाल पार्क के पास कार चलाना सीख रहा था
वह घर से अकेले ही कार लेकर निकला हुआ था कार बैक करते हुए अचानक पैर ब्रेक की जगह एक्सिलेटर पर चला गया और देखते देखते कार नदी के दलदल मे पहुच गई।वह जल्दी से ड्राइविंग सीट से उतरा और कार का इंजन बंद कर दिया।
तन्मय ने घटना की जानकारी अपने पिता और पुलिस को फोन से दी। सूचना पाकर हजरतगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तब तक कार खिसककर नदी के बीच गहरे पानी में चली गई थी। कुछ देर में विवेक भी करीबियों के साथ मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवा लिया गया है। कार चलाना सीख रहा युवक सुरक्षित है पढाई करता है उसका लर्निंग लाइसेंस बना हुआ है।।