लखनऊ :
बाईस वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, घर मे मचा कोहराम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के इन्दिरा क्षेत्र मे बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। जानकारी होने पर घर मे रोना पीटना मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक कोई सुसाइड नोट नही मिला था।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक जीवित कुमार सूगामऊ इन्दिरा नगर लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है इन्होंने बताया कि दिनांक 18/19.03.2024 को रात्रि में उसके भाई अखिलेश पुत्र स्व०जगदीश प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष ने अपने उक्त घर में जीने के पास बने कमरे के छत में लगे पंखे के कुण्डे से रस्सी का का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।इसकी जानकारी परिजनों को मंगलवार की सुबह हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई की अभी शादी नही हुई थी।