लखनऊ :
कस्टमर बनाकर आए शातिर ने गल्ले नगदी चुराकर हुआ फरार,घटना सीसीटीवी मे कैद।
थाने के चंद कदम की दूरी पर दिन दहाड़े हुई चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र शांति नगर कानपुर रोड स्थित मेसर्श आरडी मार्बल टाइल्स की दुकान में कस्टमर बनकर आए शातिर ने मौका पाकर गल्ले नगदी चुराकर चम्पत हो गया। उक्त वक्त दुकानदार दूसरे कस्टमर को पत्थर दिखाने दुकान से बाहर चला गया लौटकर आया तो देखा गल्ले से नगदी गायब है। दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो चोरी की जानकारी हुई जिसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुची पुलिस छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनीनगर क्षेत्र न्यू न्यू रहीमाबाद निवासी वेद प्रकाश यादव ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम को करीब 4.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कस्टमर बनकर आया जो मास्क लगा रखा था । मेरा बड़ा बेटा रवि प्रकाश यादव दुकान में बैठा था उसने उससे पूछा क्या काम है उसने बताया कि मेरे साथी आ रहे हैं, जिन्हें मार्बल चाहिए। बेटे ने कहा ठीक है। इसके बाद वह काउन्टर के पास में घूमता रहा जो कैमरे में' भी दिख तब तक मेरा बेटा एक अन्य कस्टमर को मार्वल दिखाने दुकान से बाहर बगल में चला गया, जिसमें थोडा वक्त लग गया। इतने में मौका देखकर गल्ले से नगदी लगभग (चालीस हजार) चुराया भाग गया पीड़ित का बेटा उसे नहीं देख पाया। जब उनका बेटा दुकान के काउन्टर पर वापस आया तो देखा कि गल्ले में रखे सारे पैसे गायब थे।
पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज कै सहारे शातिर की तलाश मे जुट गई है।