बुधवार, 20 मार्च 2024

लखनऊ:तेजरफ्तार पिकअप की टक्कर से सात वर्षीय बच्ची हुई गंभीर रूप से घायल।||Lucknow:A girl was seriously injured after being hit by a speeding pickup.||

शेयर करें:
लखनऊ:
तेजरफ्तार पिकअप की टक्कर से सात वर्षीय बच्ची हुई गंभीर रूप से घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ देवीखेड़ा रिंग रोड़ नहरिया पर घर से टाफी लेने दुकान गई मासूम बच्ची को तेजरफ्तार पिकअप ने टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचित कर घायल मासूम को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भिजवाया जहा बच्ची की नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। 
विस्तार:
थाना आशियाना क्षेत्र  देवीखेडा के पवनपुरी में रहने वाले व नगर निगम दिल्ली मे तैनात नितिन सिंह पुत्र स्व० नन्जी सिंह की माने तो उनका भाई जीसू सऊदी में नौकरी करता है जबकि उसकी पत्नी पत्नी प्रियंका अपने 7 वर्षिय बेटी प्रिन्सी व 4 वर्षिय बेटे के साथ लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहती है । बीती 18 मार्च को शाम लगभग 7:30 बजे प्रिंसी घर में बिना किसी को कुछ बताए रायबरेली रिंग रोड पर टॉफी लेने दुकान पर चली गई । उसी दौरान रिंग रोड स्थित पैट्रोल पम्प के निकट दुकान से टाफी लेकर घर वापस लौटते वक्त अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने रोडवेज बस को ओमरटेक करते हुए मासूम को टक्कर मार कर चोटिल कर दिया । स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेज दिया । अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची की नाजुक हालत देख प्राथमिक उपचार देकर बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है । मासूम बच्ची के चाचा की तहरीर पर पुलिस अज्ञात पिअकप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।