लखनऊ :
महिला का हैण्ड पर्स छीनकर भाग बदमाश,घटना सीसीटीवी में हुई कैद।।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट इलाके में रहने वाली महिला से बदमाश ने झपट्टा मारक हैण्ड पर्स छीनकर कालोनी की गलियों मे भाग गया।इस दौरान छीना झपटी में महिला को चोट लग गई। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने घटना के आस पास लगे सीसीटीवी के सहारे बदमाश को चिन्हित कर तलाश शुरु कर दी।।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिनहट के गंगा बिहार में सूर्यनारायण तिवारी परिवार के साथ रहते है। इन्होने बताया कि बीते शनिवार की शाम हमारी पत्नी महिमा तिवारी अपने घर से मल्हौर रोड स्थित अशरफ विहार कालोनी के लिए जा रही थी घर से पैदल लगभग 150 कदम दूरी पर पहुची ही थी कि घात लगाए खड़े एक लड़के ने झपट्टा मारकर मेरी पत्नी से हैण्डबैग छीन कर कालोनी की दूसरी गलियारों में भागा गया। पत्नी के शोर मचाने पर घरो से लोग निकले बदमाश का पीछा किए लेकिन कुछ पता नही चला। उस बैग में एक मोबाइल जिसका नं. 9140589944 जिसका IMEI ΝΟ- 358577106234268 है और वह Samsung A30S है। उस बैग में कुछ पैसा दवाईयां और घर की कुछ चाबियां थी । छीना झपटी में पत्नी के दाई हाथ की कलाई में चोट आ गई हैं। घटना सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु कर दी।
थाना चिनहट पुलिस के मुताबिक पीडिता के पति सूर्यनारायण तिवारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है मिली सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस टीम बदमाश की तलाश कर रही है।