मंगलवार, 19 मार्च 2024

लखनऊ :आलमबाग पुलिस ने डेढ़ माह बाद ई रिक्शा चोरी की दर्ज की एफआईआर।||Lucknow:Alambag police registered FIR for e-rickshaw theft after one and a half months.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आलमबाग पुलिस ने डेढ़ माह बाद ई रिक्शा चोरी की दर्ज की एफआईआर।
पीडिता ने थाने मे चोरी की दी थी तहरीर, कार्रवाई न होने पर आंनलाईन दर्ज की थी शिकायत।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले  युवक का ई रिक्शा उसके दुकान के बाहर से चोरों ने चोरी कर ले गए थे। चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई तो बाद मे आनलाइन शिकायत की थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के करीब डेढ़ माह बाद चोरी की धारा में केस दर्ज कर लिया है। 
विस्तार:
आलमबाग इस्पेक्टर शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित हरचन्दपुर गढीकनौरा  निवासी विजय कुमार पुत्र राज कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित मवैया छत्वाले पुल के नीचे उनकी दुकान है। बीते  22 जनवरी को उनका ई रिक्शा नम्बर यूपी 32 एस एन 9707  दुकान के बाहर खडा किया था। जो चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने खोजबीन करने के बाद आलमबाग थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की इसके बाद आनलाइन भी शिकायत किया। आलमबाग पुलिस ने एक महीने बाद पीडित की शिकायत को संज्ञान लिया और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।