गुरुवार, 21 मार्च 2024

लखनऊ :पानी की टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग कहा,तहसीलदार की प्रताड़ना से कूद कर दे दूंगा जान।||Lucknow:An old man climbed on a water tank and said, I will commit suicide by jumping from it because of the harassment by the Tehsildar.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पानी की टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग कहा,तहसीलदार की प्रताड़ना से कूद कर दे दूंगा जान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में घोड़ा अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी पर गुरुवार को एक बुजुर्ग पेट्रोल लेकर चढ़ गया और
छलांग लगाने की धमकी देने लगा। जोर-जोर चिल्ला कर बेवजह परेशान किए जाने की बात कह रहा था। लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बुजुर्ग को उतारने मे जुट गई।
करीब दो घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा अफसरों के समझाने पर किसी तरह बुजुर्ग नीचे उतरा और प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस कर्मी उसे अपने साथ ले गए।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के रहने वाले जियाउल हक गुरुवार को एक बोतल में पेट्रोल लेकर घोड़ा अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर बुजुर्ग के चढ़ने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर, पुलिस, जल निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और जिया उल हक को उतारने की कोशिश में जुट गए। 
अधिकारियों के काफी समझाने और आश्वासन के बाद वह नीचे उतर आया।पुलिस अपने साथ लेकर थाने चली गई।
पुलिस के मुताबिक जिया उल हक ने मेरठ तहसील और प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने साल 2018 में यूको बैंक से 69 हजार रुपए का लोन लिया था। वहीं साल 2022 तक लोन ब्याज समेत 1 लाख 12 हजार रुपए जमा किए। लेकिन इसके बावजूद खसरा-खतौनी से बकाया राशि को नहीं हटाया गया। इसके अलावा बुजुर्ग जिया उल हक ने मवाना तहसील और मेरठ तहसीलदार पर जमीन से लोन हटाने के लिए घूस मांगने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मेरठ जिला प्रशासन को घटना की जानकारी देकर उचित कार्यवाही मे जुटी।