लखनऊ :
भारत विकास परिषद, छत्रपति शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन।
दो टूक: भारत विकास परिषद, छत्रपति शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन,रायबरेली रोड स्थित हरि ओम मंदिर के प्रांगण में किया गया।
होली मिलन समारोह का शुभारंभ, स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर उपस्थित सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसी के साथ सभा के सदस्यों द्वारा आपस में फूलों की होली खोली गई।तत्पश्चात स्वादिष्ट चाट, तथा अल्पाहार का सदस्यों द्वारा आनंद लिया गया।
इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का समस्त सदस्यों ने वर्ष 2023 24 में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों में किए गए कार्यों की सराहना की, एवं नव निर्वाचित अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल से अपेक्षा की गई वह आगामी वर्ष में अपने संरक्षण में सभा को अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करेंगे। इसी के साथ सचिव रवि भटनागर ने वर्ष 2023, 24 में सभा द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया। तथा जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने आय व्यय के विस्तृत विवरण से सभी सदस्यों को अवगत कराया।
सभी सदस्यों ने वर्ष 2023 24 में किए गए कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में भी जनहित के कार्यो को बढ़-चढ कर किए जाने की सभा द्वारा अपेक्षा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सिंह शैलेश अस्थाना द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया।
तत्पश्चात सभा की नई कार्यकारिणी में सभी सदस्यों का आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।