लखनऊ :
लुटेरा लगा हाथ तो पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज कर ली एफआईआर।
■ बाइक सवार बदमाश ने युवती का छीना मोबाइल,हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के साउथ सिटी इलाके में पैदल जा रही युवती का बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर युवती का मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़िता ने घर पहुंच कर घटना परिजनों को बताई। पीड़िता ने पास मे स्थित साउथ सिटी पुलिस पहुचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थाल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरु कर दी लेकिन लुटेरा हाथ लगने पर ही एफआईआर दर्ज किया।विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र के गोपाल नगर खरिका तेलीबाग में रहने वाली ममता रावत ने थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते 26 मार्च की शाम करीब साढ़े सात बजे वह HLC अस्पताल साउथ सिटी से काम करके वापस अपने घर जा रही थी कि रास्ते में राजदर्पण क्लब के सामने पीछे से काले रंग से आए बाइक सवार बदमाशों झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भाग गए थे जिसमे JIO कम्पनी का सिम था और मोबाइल सैमसंग कंपनी का था । वह घटना के बाद काफी परेशान और डर गई गई थी। घर पहुचकर घर वालो को बताया कुछ हिम्मत हुई तो थाना पीजीआई पहुंच कर लिखित शिकायत की थी पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार करने पर रविवार को पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज लिया हैं।
पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को किया गिरफ्तार।
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीमघटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के सहारे मोबाइल छीनने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लूट की मोबाइल बरामद किया।
गिरफ्तार बदमाश का नाम चुन्नू सिंह निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी शिव मन्दिर के सामने थाना पीजीआई लखनऊ का रहने वाला है। पूछताछ मे युवती से मोबाइल लूटने की बात काबूल किया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।