रविवार, 24 मार्च 2024

लखनऊ :ट्रक के टक्कर से कार सवार हुए घायल,दो की हालत गम्भीर।||Lucknow:Car passengers injured after collision with truck, two in critical condition.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ट्रक के टक्कर से कार सवार हुए घायल,दो की हालत गम्भीर।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र शिवलर गांव की नहर के पास एक ने ट्रक ने कार मे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुचाया। जहाँ दो लोगों की हालत नाजुक देख डाक्टर ने सीविल हास्पिटल भेज दिया।
विस्तार:
गोसाईगंज के परेहटा गांव निवासी मुनीश बाजपेयी शनिवार की दोपहर अपनी पत्नी रन्नो बाजपेयी व विवाहित बेटी दिव्या व नातिन बिट्टो व बुलबुल समेत डेढ वर्षीय मासूम नाती के साथ होली की खरीददारी करने के लिये अपनी कार से गोसाईगंज बाजार जा रहे थे कार से जैसे ही मुनीश बाजपेयी शिवलर गांव की नहर के पास पहुंचने ही थे की तभी सामने से तेज रफ्तार में ट्रक लेकर आ रहा शराब के नशे में धुत चालक नियंत्रण खो बैठा ओर ट्रक को उसकी साइड में लाकर कार में सामने से जोरदार टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे बनी पक्की दुकान में ट्रक घुस गया।दुर्घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन सभी घायलो को आनन-फानन पुलिस की मदद से इलाज के लिय गोसाईगंज सीएचसी लेकर गयें.जहां सभी घायलो का प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरो ने गम्भीर रूप से घायल दिव्या व उसकी बेटी बिट्टो को इलाज के लिये सिविल अस्पताल रेफर किया जिसके बाद परिजनो दोनो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सिविल अस्पताल लेकर गये।जहां भर्ती कर मां-बेटी का इलाज जारी है।इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।