लखनऊ :
दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग,ई-रिक्शा मे बैठते वक्त लुटेरे ने की वारदात।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पारा के डाक्टर खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाश ने महिला का चेन छीनकर फरार हो गया, महिला के युवती ने बदमाश का पीछा किया लेकिन हाथ नही लगा।घटना की सूचना डाक्टर खेड़ा पुलिस चौकी मे लिखित सूचना दी। पुलिस ने तहरीर लेकर महिला को वापस कर दिया। बुधवार को लूट की घटना की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया फर वायर होने लगा तब पुलिस हरकत मे आयी और पीडिता की एफआईआर दर्ज किया।
विस्तार:
बताते चले कि पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी जोन के आने वाले दो थाना क्षेत्र में लुटेरों ने छीनैती की ताबतोड़ दो घटनाएं कर सोशल मीडिया पर क्षेत्र मे पैदल गस्त का दावा करने वाली पुलिस का पोल खोल दिया।
◆ इसकी बनागी थाना पारा के पूर्वी दीन खेड़ा जेबी गार्डेन में रहने वाली श्रीमती सोनी पत्नी विकास अपने बच्चों के साथ मंगलवार के दिन दोपहर में ई-रिक्शे से बिजनौर अपनी बहन के घर जा रही थी। घर से रिंग रोड़ पर आयी और सोनी मां सुमन और बच्चों के साथ ई रिक्शा मे बैठने जा रही थी इसी बीच पीछे से आए बदमाशों ने ई-रिक्शा में बैठी सोनी के गले से चैन लूट कर भागने, पास मे खड़ी युवती ने बदमाश को दौड़ाया लेकिन हाथ नही लगा। सोनी के साथ हुए लूट की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पारा पुलिस ने बुधवार को अज्ञात लुटेरे के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
◆ वही थाना ठाकुरगंज क्षेत्र भुवर पुल के पास बाइक सवार लुटेरों ने छात्रा का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय खुशी कनक सीटी ठाकुरगंज की रहने वाली शाम के वक्त कोचिंग से अपने घर आ रही थी। तभी ठाकुरगंज, भुवर पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर मोबाइल छीनकर फरार हो गये। छात्रा ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
घात लगाए खड़ा बदमाश,देखें लाईल लूट ---