गुरुवार, 28 मार्च 2024

लखनऊ :आशियाना में महिला जिम संचालक ने हड़पे लाखो रुपये,केस दर्ज।।||Lucknow:Female gym operator in Ashiana swindled lakhs of rupees, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आशियाना में महिला जिम संचालक ने हड़पे लाखो रुपये,केस दर्ज।।
दो टूक: लखनऊ के आशियाना में रहने वाली महिला जिम संचालक ने अपने पति संग मिलकर धोखाधड़ी कर कूट रचित तरीके से फर्जी रजिस्टर्ड किरायेदारी एग्रीमेंट करा कर भवन स्वामी के लाखो रूपये हड़प लिए और भवन मे रखा कीमती सामान चोरी कर ले गए । पीड़ित भवन स्वामी की लिखत शिकायत पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुटी है । 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना के पॉवर हॉउस के निकट स्थित कृष्णा काम्प्लेक्स के फ्लैट संख्या - 203 में अपने परिवार संग रहने वाले जूता कारोबारी हितेश अरोड़ा पुत्र ईश्वरदास अरोड़ा आशियाना थाना क्षेत्र के ही सेक्टर - डी1 में स्थित 231 वर्ग मीटर में निर्मित भवन को सेक्टर - एम में रहने वाली नेहा श्रीवास्तव पत्नी आरिफ खान को अगस्त 2022 में 80 हजार रूपए प्रतिमाह की दर से जिम संचालन हेतु उपकरण सहित पंजीकृत अनुबंध कर लिया । आरोप है कि शुरुवाती कुछ माह तक नेहा श्रीवास्तव तय किराये के भुगतान करती रही लेकिन कुछ दिनों बाद किराया देना बंद कर दिया । किराया न मिलता देख हितेश अरोड़ा ने वर्ष 2023 में 8 लाख बकाया किराया देने की बात कह एग्रीमेंट करने से इंकार कर दिया तो आरोपी पति पत्नी ने भवन पर रखा सोफासेट, एलईडी समेत तमाम जरूरी सामान पर चोरी कर ले गए । पीड़ित का आरोप है कि आरिफ खान व उसकी पत्नी नेहा श्रीवास्तव ने कूट रचित तरीके से सौ रूपये के स्टाम्प पेपर पर फर्जी हस्ताक्षर बना कर 65 लाख रूपया देने का रसीदी अनुबन्ध पत्र बनवा लिया । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले का विरोध किया तो आरोपी नेहा व उसका पति अभद्रता करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे । स्थानीय थाने में कोई सुनवाई न होते देख पीड़ित भवन स्वामी पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) से मामले की लिखित शिकायत दी । पुलिस उपायुक्त के आदेश पर आशियाना पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है ।