बुधवार, 20 मार्च 2024

लखनऊ:जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी डीलरों ने की फायरिंग, सात हुए गिरफ्तार।।||Lucknow:Property dealers opened fire in a land dispute, seven arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ:
जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी डीलरों ने की फायरिंग, सात हुए गिरफ्तार।।
तीन असलहे समेत 224 जिन्दा कारतूस व एक खोखा हुआ बरामद।
दो टूक:राजधानी लखनऊ थाना आलमबाग क्षेत्र के सुजानपुरा में मंगलवार देर रात प्लाट में बोरिंग करा रहे युवक के प्लाट पर पहुंचे आधा दर्जन असलहाधारी दबंगों ने बोरिंग कराने का विरोध करते हुए मारपीट करने लगे । युवक के विरोध पर असलहाधारी दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगो को हिरासत में ले लिया । पुलिस की तलाशी में दबंग आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर समेत एक 12 बोर की सिगल बैरल बन्दूक, 315 बोर की राइफल व तीनो असलहों के 224 कारतूस बरामद किया ।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक आलमबाग के सुजानपुरा स्थित मकान संख्या 556/9 में रहने वाले रहमान अली पुत्र शाहिद अली मंगलवार रात लगभग 10 बजे सुजानपुरा निवासी तनवीर अपने चाचा के प्लाट पर बोरिंग करा रहे थे । उसी दौरान पेशे से प्रॉपर्टी डीलर मुस्फिक, एहसन अहमद अपने लाइसेंसी असलहाधारी गुर्गो संग प्लाट पर आए और गाली गलौज करते हुए बोरिंग कार्य को बंद कराने लगे । रहमान अली के विरोध करने पर आरोपियों ने बन्दूक की बट से हमला कर जान से मारने की नियत से फायर भी झोंक दिया लेकिन वह बाल बाल बच गए । फायरिंग की आवाज सुन एकत्र हुए मोहल्लेवासियों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय आलमबाग थाने को दी । फायरिंग की सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने माहौल बिगड़ रहे दोनों पक्षों के सात लोगो को हिरासत में ले लिया । जिसके बाद देर रात तक आलमबाग थाने पर दबंगो के साथियो का जमावड़ा लगा रहा ।
तीन असलहे समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद :
आलमबाग इस्पेक्टर एस एस महादेवन ने बताया कि बोरिंग कार्य से हुए विवाद व फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल बिगाड़ रहे दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए विपक्षियों के पास से पुलिस ने मुस्फिक पुत्र मंसूर अहमद निवासी शालीमार स्टेट महानगर के पास से एक रिवाल्वर समेत 98 कारतूस, उसके भाई मोहत्सिम के पास से 315 बोर की एक राइफल समेत 68 जिंदा कारतूस व आरोपियों के तीसरे साथी अनिल पाल के पास से 12 बोर की एक सिगल बैरल बन्दूक समेत 58 जिंदा कारतूस बरामद किया है, तीनों असलहे लाइसेंसी है । तीनों असलहा धारकों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाई की जा रही है । वहीं प्लाट मालिक के भतीजे रहमान अली पुत्र शाहिद अली ने तीन नामजद समेत पांच अज्ञात अज्ञात दबंगों के खिलाफ शिकायत दी है । रहमान अली की शिकायत पर तीनों असलहाधारियों समेत पांच अज्ञात के खिलाफ प्राणघातक हमला, उपद्रव, बलवा व मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रॉपर्टी डीलर एहसन अली समेत मुश्फिक, मोहतीस व अनिल पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं एहसन अली की अली की शिकायत पर चार नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है, जिसपर भोलू, रहमान व बुद्धू को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है ।