गुरुवार, 28 मार्च 2024

लखनऊ:कार चढ़ा कर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।||Lucknow:The accused who attacked someone by driving his car over him has been arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ:
कार चढ़ा कर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
दो टूक: लखनऊ के कोतवाली आलमबाग क्षेत्र रेलवे कॉलोनी में बीते 8 मार्च को आयोजित रिसेप्सन पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पीड़ित युवक पर थार गाड़ी चढ़ा कर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी इजरायल एजाज पुत्र मो० एजाज उर्फ पप्पू निवासी बी-10, ए - ब्लॉक भव्यापुरम कालोनी थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ को आलमबाग पुलिस ने गुरुवार थाना क्षेत्र के लंगड़ा फाटक स्थित सीएनडब्लू रोड से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया ।
विस्तार:
आलमबाग प्रभारी निरीक्षक एसएस महादेवन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा में रहने वाले पीड़ित शरद सिंह पुत्र शिवा सिंह की शिकायत पर दर्ज जानलेवा हमले के मुकदमे में वांछित चल रहे हमलावर को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया ।