लखनऊ :
कार से कूचलने वाला कार चालक मुनादी के बाद आखिरकार हुआ गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ महानगर थाना क्षेत्र मे 11 मार्च की रात बेकाबू कार से दो लोगों को कूचलने वाला प्रतीक जयसवाल को डुगडुगी व मुनादी होने के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया.
विस्तार:
महानगर प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक महानगर मे बिगत 11 मार्च को दुर्घटना मे हुई दो लोगो की मौत मामले में दर्ज मुकदमे मे फरार चल रहे आरोपित प्रतीक जयसवाल को पुलिस टीम ने आ रविवार को पकड़ लिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय के आदेश पर दो दिन पहले उद्घोषणा कराई गई थी कि 20 दिन के अंदर यदि न्यायालय मे पेश न होने पर चल अचल संपत्ति की कुर्की की जानी थी।
■ बताते चले कि- प्रतीक जयसवाल ने 11 मार्च को महानगर मिडलैंड अस्पताल के पास तेज रफ्तार एसयूवी यूपी 32 एन एल 0041 से गोंडा निवासी माली धर्मेंद्र पाल और पंतनगर निवासी सेल्समैन नरेंद्र त्रिवेदी को रौंद दिया था दोनों की मौके पर मौत हो गई थी।
पीड़ित परिवारजन की तहरीर पर महानगर पुलिस ने प्रतीक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपित प्रतीक फरार है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 20 दिन के अंदर आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो उसकी चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाए।
आरोपित के घर वारंट चस्पा करने पहुची पुलिस।
गिरफ्तार प्रतीक जयसवाल के विरुद्ध थाना महानगर मे पंजीकृत मुकदमे मे विधिक कार्रवाई कर रही है।