लखनऊ:
ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार पहुच गया जेल,पुलिस ने ट्रैक्टर किया बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना जानकी पुरम पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर चोर को पकड़ लिया और उसके निशान देही पर ट्रैक्टर बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र प्रसाद निवासी शुक्ला चौराहा थाना जानकीपुरम लखनऊ ने थाना जानकीपुरम मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि शुक्ला चौराहे के पास से EICHER XTRAC ट्रैक्टर सं0 UP32FW4876 बीती राय चोरी हो गया है। उन्होंने राजेश कुमार यादव शक जताया था कि वही ट्रैक्टर चोरी किया है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर। छानबीन के दौरान मुखविर द्वारा सूचना पर अभियुक्त राजेश कुमार यादव पुत्र बाबूराम निवासी रजपारापुर थाना सदरपुर जिला सीतापुर को स्थानीय थाना क्षेत्र
भुईयन देवी माता मन्दिर के पास से पकड़ लिया गया । हिरासत मे लेकर पूछताछ के दौरान निशान देही पर उक्त ट्रैक्टर बरामद किया गया।