लखनऊ :
घरों फंदकर साइकिल चोरी करने वाले दो साईकिल चोर गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना मे दिन मे मजदूर करने के बहाने रात मे घरो मे फांद कर साईकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को पुलिस ने पकड़ कर उनके पास से दो चोरी की साईकिले बरामद किया।
विस्तार:
पीजीआई इस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना पीजीआई क्षेत्र में उ0नि0 ओमपाल सिंह मय हमराही उ0नि0 विकास कुमार तिवारी मय पालीगॉन 153 कर्मचारी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार व पोलीगान 85 के कर्मचारी हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, का० इकरार बाबू के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त व मु0अ0स0 177/2024 व 178/2024 धारा 379/411 भादवि में चोरी गये साइकिल व अभि० की तलाश हेतु देखाभाल क्षेत्र में मामूर था कि मुखबीर खास व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से
मामा चौराहा के पास से दो साइकिल चोर अजय सोनी निवासी पीतांबर खेड़ा बगिया,राजाजीपुरम थाना पारा लखनऊ व दूसरा ज्ञानू निवासी बिहारीपुर थाना सहादतगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से चोरी की दो साइकिल और नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार युवक दिन मे मजदूरी का काम करते है और इसी क्षेत्र मे रुक कर रात्रि मे चोरी कारित करने का काम करते है। पकड़े गए दोनो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।