मंगलवार, 19 मार्च 2024

लखनऊ : कमाडिंगऑफिसर ने NCC कैडर को बताया सेना में कमिशन आफर बनने का टिप्स।||Lucknow : Commanding Officer told NCC cadre tips to get commissioned in Army.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कमाडिंगऑफिसर ने NCC कैडर को बताया सेना में कमिशन आफर बनने का टिप्स।
वीरता सम्मान और गर्व का प्रतीक भारतीय सेना:दीपक कुमार।
दो टूक: नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ के तत्वावधान में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में, प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता में भारतीय सेना में कैरियर के विभिन्न अवसर तथा अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया विषय पर जानकारी प्रदान करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया I जिसमे जोनल भर्ती कार्यालय से जोनल भर्ती मेडिकल ऑफिसर मेजर गौतम कुमार वर्मा ने भारतीय सेना के कमीशन अफसर के साथ-साथ एनसीसी विशेष भर्ती, तकनीकी तथा गैर तकनीकी भर्ती, अग्निवीर भर्ती से संबंधित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं परीक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया I 
इस बात की भी जानकारी दी कि अग्निवीर भर्ती में 4 वर्ष की सेवा के पश्चात 25% को उनके प्रदर्शन के आधार पर सेना में ही समायोजित कर लिया जाएगा और बाकी के लिए रक्षा मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकारों की विभिन्न संगठनों में प्राथमिकता दी जाएगी I
प्राचार्य प्रो मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अनुशासित जीवन के साथ समाज में कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करता है इसलिए दृढ़ संकल्पित होकर निरंतर लक्ष्य केंद्रित होकर प्रयास करते रहें I
कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना की यूनिफॉर्म एक जिम्मेदारी है जिसे सुविधा से नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से ही हासिल किया जा सकता है I 
कार्यक्रम में 19 बटालियन से सूबेदार मेजर ताजबर सिंह, हवलदार रमाकांत, नायक पाटिल समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I