शुक्रवार, 22 मार्च 2024

गोण्डा :NSS के छात्रों ने रैली निकाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए किया जागरूक।||Gonda: NSS students took out a rally and created awareness for 'Beti Bachao, Beti Padhao'.||

शेयर करें:
गोण्डा :
NSS के छात्रों ने रैली निकाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए किया जागरूक।।
दो टूक : गोण्डा जनपद के श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के‌ सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल से वृद्धाश्रम तक 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के मुद्दे पर जागरूकता रैली निकाली। स्वयं सेवकों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर आश्रम में निवास करने वाले वृद्धजन का हालचाल पूछा एवं उन्हें केले और विस्किट वितरित किए। स्वयं सेवकों ने आश्रमवासियों को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। द्वितीय सत्र में आयोजित बौद्धिकी कार्यक्रम में  स्वस्थ समाज के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रिया शुक्ला ने प्रथम, गार्गी मिश्रा, कीर्ति सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं अभिजीत यश भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डा चमन कौर कार्यक्रमाधिकारी,डा परवेज आलम कार्यक्रमाधिकारी,डा दिलीप शुक्ला कार्यक्रमाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।