मंगलवार, 19 मार्च 2024

गोण्डा:NSS के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान के लिए किया जागरूक।||Gonda:NSS students took out a voter awareness rally and made people aware about voting.||

शेयर करें:
गोण्डा:
NSS के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान के लिए किया जागरूक।
दो टूक : श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के‌ सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। स्वयं सेवकों ने अमर शहीद राजेन्द्र लाहिड़ी की समाधि स्थल से चयनित ग्राम परेड सरकार तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर  ग्रामवासियों को शत प्रतिशत मतदाता बनने एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया। स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर बनाए। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा के मुख्य नियंता प्रोफेसर आर बी एस बघेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शिव शरण शुक्ल, विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बौद्धिक सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर बघेल जी कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। राष्ट्रीय सेवा योजना के‌ स्वयं सेवक समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शिव शरण शुक्ल जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के‌ स्वयंसेवक समाज के कर्णधार हैं। सेवा भाव ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम में पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी,डा चमन कौर, कार्यक्रमाधिकारी, डॉ परवेज आलम, कार्यक्रमाधिकारी डॉ दिलीप शुक्ला कार्यक्रमाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार सिंह ने किया।