मंगलवार, 26 मार्च 2024

लखनऊ : PGI क्षेत्र में होली के पर्व पर खूनी संघर्ष,एक की हालत नाजुक,तीन गिरफ्तार।||Lucknow : Bloody clash on Holi festival in PGI area, one in critical condition, three arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र में होली के पर्व पर खूनी संघर्ष,एक की हालत नाजुक,तीन गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन कालोनी में होली पर्व की शाम दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी खुनी संघर्ष में बदल गयी।देखते ही देखते दोनों पक्ष एकदूसरे की जान लेने पर आमादा हो गये।जहां एक पक्ष ने जम कर बांस की फट्टी और पटरे चलाए वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा किये चाकू के ताबड़तोड़ कई हमले से युवक बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ा।
विस्तार:
मिली सूचना के आधार पर वृन्दावन योजना के सेक्टर चौदह में स्थित शिवा ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाले अमित बाजपेयी से बलदेव सिंह चौधरी व अरविंद कुमार के बीच अपार्टमेंट के नीचे की पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने को लेकर कहासुनी हो गयी।बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये।आरोप है कि बलदेव सिंह चौहान व उनका साला यश एवं अरविंद कुमार ने अमित बाजपेयी को पटरों और बांस की फट्टी से पीटना शुरू कर दिया पुलिस के अनुसार अमित बाजपेयी ने इसी बीच चाभी के गुछे में लगे चाकू से बलदेव सिंह व यश पर ताबड़तोड कई वार कर दिये । यश लहूलुहान और बेसुध हो कर जमीन पर गिर पड़ा।खून से लतपथ यश को देख अमित बाजपेयी मौके से फरार हो गया।शोरशराबे से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग नीचे की पार्किंग में जमा हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने माहौल को नियंत्रित करते हुए बुरी तरह घायल यश और बलदेव को नजदीकी एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहाँ बलदेव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी वहीं युवक यश ट्रामा के आईसीयू में जिन्दगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है।प्रभारी निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी के अनुसार दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, घटना से संबंधित आरोपी बलदेव सिंह चौहान एवं अरविंद कुमार को ट्रामा सेंटर पर ही हिरासत में लेलिया गया था वहीं फरार आरोपी अमित बाजपेयी को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
■ घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों में आरोपी अरविंद कुमार पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर हैं और वर्तमान समय में पुलिस लाइन में तैनात हैं,उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।वहीं आरोपी अमित बाजपेयी पर राजधानी के नाका हिन्डोला थाने पर पूर्व का एक मुकदमा भी पंजीकृत है।
डीसीपी पूर्वी की बाईट----