लखनऊ :
पति की आस में महिला ने तोड़ दिया दम तीन साल से PGI पुलिस रही टरकाती।।
विवादित बहू पर पति को बंधक बनाने का आरोप,
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम की रहने वाली बुजुर्ग महिला अनुराधा देवी ने रविवार को पीजीआई थाने पहुचकर पुलिस से बंधक बनाए गए पति को छुड़ाने की फरियाद लगाई लेकिन पुलिस ने पारा थाने का मामला बताकर महिला को लौटा दिया। पति की आस मे रात मे महिला की तबियत खराब हुई और दम तोड़ दिया। महिला ने बहू और उसके मायके वालों पर पति को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था और तीन साल से थाना पीजीआई पुलिस का चक्कर लगा रही थी कार्रवाई के बजाय पुलिस हर वार हर वार थाना विवाद में उलझे रही।
विस्तार:
पीजीआई थाना क्षेत्र कल्ली पश्चिम निवासी अनुराधा देवी (65 वर्षीय)पति रामकुमार मौर्य (72) रविवार सुबह पीजीआई थाने पहुंची थीं। उनका कहना था कि पति रामकुमार मौर्य रेलवे से बाबू के पद से रिटायर है उनकी पेंशन पर निर्भर है
वर्ष 2021 में अनुराधा के पति उन्हे छोड़कर पारा क्षेत्र जलालपुर में विवादित बहू मामता के साथ उसके मायके मे रहने लगे। पीडिता रविवार को थाना पीजीआई गई हुई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पति उन्हे छोड़ दिया और खर्च भी नही दे रहे है। बहू समेत उसके मायके वाले उन्हे घर आने नही दे रहे है बंधक बना कर रखा है।
तीन साल से पीजीआई थाने का काट रही चक्कर।
पीडिता अनुराधा देवी ने बताया कि वेटे स्वामी शरण की शादी पारा में ममता के साथ हुई थी 2020 में बहू ने दहेज प्रताड़ना का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इसके बाद 2021 में बहू और उसके घर वालो ने साजिश रचकर पति रामकुमार को वहाने से उन्हें मायके बुलाया और फालिसेस पेंशन सहित अन्य रकम के लालच में उनके पति को बंधक बना रखा है जबकि बेटे और बहू मे तलाक का केस चल रहा है।
पुलिस पहले ही सुनवाई कर लेती तो बुजुर्ग जिंदा होती।
बेटा स्वामी शरण ने बताया कि रविवार को पीजीआई थाने से वापस आने के बाद मां काफी आहत थीं और रात में अचानक तवीयत खराब हो गई। आनन फानन में लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर एफआईआर नहीं होने से लगे सदमे से बुजुर्ग की मौत का मैसेज वायरल होने के वाद पीजीआई पुलिस हरकत मे आयी और मृतक के बेटे को थाने बुलाकर सक्रिय हो गई।
इंस्पेक्टर वृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वृद्धा का पति पारा स्थित वेटे की ससुराल में रहता है इसी के चलते महिला से पारा थाने में शिकायत करने को कहा गया था।लेकिन रात मे बुजुर्ग की मौत हो गई उसके पति को घर लाने की कोशिश की जा रही है।
परिवार चाहेगा तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा।